NH-233 पर बघरवां उर्फ मोलनापुर में पिकअप में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर पिकअप पलट कर हुई क्षतिग्रस्त, 2 घायल
टेंट हाउस का सामान लादकर देवरिया से पड़ाव वाराणसी जा रहे एक पिक अप को देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बघरवां उर्फ मोलनापुर में नेशनल हाईवे 233 पर एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पिकअप पलट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा उस पर लदा सामान टूट फूट गया और चालक तथा गाड़ी पर बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया।
पिक अप चालक छेदी पुत्र स्वर्गीय चतुरी राम निवासी शिवपुर वाराणसी ने बताया कि वह नेशनल हाईवे से पिक अप नंबर यूपी 65 जेटी 2895 से टेंट हाउस का सामान लाद कर देवरिया से पड़ाव वाराणसी जा रहा था कि गुरुवार की रात 12 बजे के करीब देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बघरवां उर्फ मोलनापुर पहुंचने पर वह मुंह धोने के लिए जैसे ही गाड़ी को खड़ा किये तभी पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उस की पिक अप में जोरदार टक्कर मार दी। चालक छेदी ने बताया कि अभी वह कुछ समझ पाता कि पीछे से आ रहे ट्रक ने पिक अप में जोरदार टक्कर मार दी जिससे पिकअप पलट गया और वह तथा गाड़ी पर बैठा एक व्यक्ति घायल हो गये। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और घायल चालक तथा वाहन पर बैठे व्यक्ति को लेकर अस्पताल पहुंचाए जहां उनको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दुर्घटना में वाहन को काफी क्षति हुई है तथा टेंट हाउस के सामान का भी काफी नुकसान हुआ है। तात्कालिक तौर पर ट्रक चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल हो गया लेकिन वहां उपस्थित जनों के अनुसार वह जौनपुर जनपद के बजरंग नगर में पकड़ लिया गया है।