- ठेकमा के एमके राय दीप आदर्श बालिका पीजी कॉलेज की बीएड, बीए, बीएससी की छात्राओं को संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल आजमगढ़ योगेंद्र कुमार सिंह द्वारा एवं जिला मंत्री भाजपा प्रमोद राय द्वारा आज स्मार्टफोन वितरित किया गया। इसी के साथ b.ed एवं d.el.ed तथा बीए बीएससी की छात्राओं के द्वारा स्काउट गाइड पाच दिवसीय कार्यक्रम का समापन दिवस किया गया। इस अवसर पर सहायक कमिश्नर स्काउट गाइड मंडल आजमगढ़ गोरखपुर नौशाद अली सिद्दीकी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जीवन में छात्र कैसे समाज के लिए उपयोगी हों ऐसे डॉक्टर की जरूरत नहीं जो ऑपरेशन रूम में पहुंचकर पहले ₹200000 की मांग करें ऐसे इंजीनियर की जरूरत नहीं जो चंद लालच में ऐसे पुल का निर्माण कराएं जिसे गिरने से सैकड़ों हजारों लोगों की जान चली जाए इसलिए ऐसे प्रतिभाशाली लोगों की जरूरत है जो वास्तव में समाज सेवक के रूप में देश की सेवा करें स्मार्टफोन से बहुत बहुत कुछ छात्र छात्राओं को सीखने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर संजय राय आनंद राय एवं गोपाल चंद्र राय प्रवक्ता जनता इंटर कॉलेज बिजौली रमानाथ मिश्र प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ठेकमा रविंद्र राय राजेंद्र सिंह राजाराम यादव संजय कुमार राय पूर्व प्रधान राम रूप यादव उमा शंकर राय डॉक्टर असलम अली डॉक्टर कन्हैया लाल सिंटू राय शिव वचन सरोज दिवेश ओझा अमित राय बबबू शुभम राय राहुल राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेश राय ने किया कार्यक्रम घोषणा के बाद महाविद्यालय के प्रबंधक एमके राय एडवोकेट एवं एवं प्राचार्य डॉक्टर एम राजपूत प्राचार्या श्रीमती एस राय एवं नोडल अधिकारी स्मार्टफोन वितरण समारोह बृजेश कुमार राय ने सभी आगंतुकों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।