लालगंज (आजमगढ़)। देवगांव कस्बे में शनिवार की देर रात मेहंदी का जुलूस निकाला गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और कस्बा या हुसैन की सदा से गूंज उठा।
गौरतलब है कि यह जुलूस सैफ जैदी के घर से उठ कर, मोहल्ला मलकाना, देवी की गली, आजमगढ़-बनारस रोड होते हुए कुम्हार की गली, मस्जिद नूर, कोतवाली मोड़ के सामने पारंपरिक रास्तों से गुजरते हुए रात करीब साढ़े बारह बजे पुनः सैफ जैदी के घर पहुंचकर समाप्त किया गया। सैफ जैदी ने बताया कि यहां सालों से मेहंदी का जुलूस निकाला जाता है।
देवगांव अजादार एसोसिएशन के अध्यक्ष सैफ जैदी ने कहा कि यह जुलूस वर्षों से निकाला जाता रहा है जिसमें श्रद्धालु मातम करते हुए खिराजे अकीदत पेश करते हैं। इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए और देवगांव कोतवाली के पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में अन्य लोगों के साथ अमीर अस्करी, शमशाद अहमद, एहराज अहमद, मुहम्मद इस्लाम, कलामुद्दीन, मुहम्मद असलम आदि मौजूद थे।