आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र उकरौड़ा गांव के पास रविवार दोपहर बाद रफ्तार का कहर नजर आया.बेकाबू प्राइवेट बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया.हादसे में एक ही परिवार के दो भाइयों की मौत हो गई.वहीं बाइक सवारे तीसरे की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है.शहर कोतवाली के पहाड़पुर निवासी विष्णु सोनकर (26) पुत्र प्रेम सोनकर बाबा धाम का प्रसाद लेकर अपने मौसी के घर मऊ जिले के मधुबन जाने के लिए रविवार को दिन में तीन बजे निकला.उसके साथ परिवार का ही अनुज (25) पुत्र विनोद सोनकर और मित्र राजू निगम (25) पुत्र दशरथ सोनकर भी जा रहे थे.तीनों एक ही बाइक से थे.अभी वे उकरौड़ा बाजार के पास पहुंचे थे कि बेकाबू प्राइवेट बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिरे और बस उन्हें रौंदते हुए निकल गई.हादसे की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.घायल राजू को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया।
Check Also
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …