आदर्श शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ब्लाक लालगंज की एक बैठक प्राथमिक विद्यालय लालगंज में आयोजित की गई जिसमें संगठन की मजबूती आदि पर चर्चा की गई। इस अवसर पर वर्तमान परिस्थितियों के संबंध में सभी को अवगत कराया गया कि सभी लोग विद्यालय पर उपस्थित होकर शिक्षण कार्य करें। ब्लॉक संरक्षक जगदीश यादव, श्रीमती बीना सिंह, राम लखन यादव ब्लॉक मंत्री, हेमंत तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह द्वारा संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। संगठन के सदस्य शाही के स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए सहयोग राशि के लिए हेमंत तिवारी एवं पंकज गुप्ता को कार्यभार दिया गया कि आप लोग सहयोग राशि को इकट्ठा करके उनकी पत्नी के खाते में सूची के साथ धनराशि भेजें।
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी लोगों को एकजुट रहने का आह्वान किया गया। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि जो लोग संगठन की बैठक में सम्मिलित नहीं होंगे और जिनके पास संगठन के लिए समय नहीं है उनके कार्य को संगठन विषम परिस्थितियों में भी नहीं करेगा। इसका सभी ने समर्थन किया। इस अवसर पर स्नातक निर्वाचन का फार्म भी भरा गया।