आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी हाईकमान ने चुनावी रणनीति की शुरूआत कर अपने मूड का इजहार कर दिया है। दो लोकसभा सीटों वाले आजमगढ़ में लालगंज लोकसभा प्रभारी के नाम की घोषणा कर लोस क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में कमर कस लेने की शुरूआत कर दी। पिछड़े समाज से आने वाले मूलरूप से जनपद के ही देवाराक्षेत्र के लाटघाट घाघरा गांव निवासी व उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के महामंत्री एवं राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड विशाखापट्टनम के निदेशक घनश्याम पटेल को लोकसभा लालगंज प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। घनश्याम पटेल को लोस लालगंज प्रभारी बनाए जाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जहां बधाई दी जा रही है वहीं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया जा रहा है।
बतौर अधिवक्ता घनश्याम पटेल ने जीवन की शुरूआत किया। इसके बाद सगड़ी विधानसभा क्षेत्र स्थित लाटघाट घाघरा गाँव मे पूर्वजो द्वारा स्थापित विद्यालय को आगे बढ़ाते हुए 30 वर्षों से राजनीति एवं शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका अदा किया। पार्टी के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए भाजपा के टिकट पर सगड़ी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में उतारा गया लेकिन विजयश्री नहीं मिल सकी। इसके साथ ही घनश्याम पटेल ने लगातार भाजपा से जुडे रहे। इन्हें पूर्ववर्ती कल्याण सिंह सरकार के प्रथम मुख्यमंत्रित्व काल में सिंचाई विभाग में अहम जिम्मेदारी दी गई। वहां भी वे अपने उपयोगिता को साबित किए। तमाम बदलते राजनीतिक परिवेश के बीच इन्होंने पार्टी की मजबूती पर काम किया। वर्तमान में श्री पटेल उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के महामंत्री एवं राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के निदेशक है। नई जिम्मेदारी के रूप में लालगंज लोकसभा प्रभारी का दायित्व मिलने के बाद भाजपा के नजरिए से लालगंज जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में नई जोश का संचार हुआ है वर्षाे के अपने राजनैतिक अनुभव के दम पर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। जिला अध्यक्ष लालगंज ऋषि कांत राय ने बतायाकि इस निर्णय से कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ है। बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष लालगंज ऋषि कांत राय, जिला उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, जिला मंत्री डॉ शैलेंद्र नाथ यादव, संतोष गोंड, जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश गिरी, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य नीरज मौर्य, पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री चंद्रेश गुप्ता , प्रवीण सिंह धनंजय सिंह अभिषेक सिंह बॉबी मंडल अध्यक्ष गगन कश्यप, सत्यनारायण भारती आदि शामिल रहे।