भारतीय जनता पार्टी लालगंज के कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जाहिर की है कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में इस बार भाई भतीजावाद का खात्मा हो जाएगा और आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल उर्फ निरहुआ भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे। लालगंज मंडल के पूर्व महामंत्री जेपी सिंह ने कहा मुख्यमंत्री, मंत्री और आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव के पक्ष में भारी मतदान हुआ है और हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भारी मतों के अंतर से चुनाव जीत रहे हैं। इसी प्रकार देवासी धोना मंडल के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि इस बार भाई भतीजावाद की समाप्ति हो जाएगी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे।
