महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय में बीए.एएलबी की शुरुआत, प्रवेश जारी
आजमगढ़, 27 अगस्त (संवाददाता) महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय,आजमगढ़ में बी.ए. एलएलबी की शुरुआत हो गई है।जानकारी के अनुसार महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय,आजमगढ़ को बी.ए. एलएलबी के पांच वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया,नई दिल्ली से अनुमति मिल गई है। अब इसी सत्र 2025-26 से कक्षाएं जल्द संचालित होंगी। आज पत्रकार जाकिर हुसैन से बातचीत करते हुए कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार जी ने उक्त पाठ्यक्रम पर विस्तृत प्रकाश डाला। यूनिवर्सिटी स्टॉफ ने बी.ए. एलएलबी में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं से शीघ्र ही विश्वविद्यालय से संपर्क करने को कहा है। विभाग के स्टॉफ ने बताया कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने की तिथि 30 अगस्त तक घोषित की गई है, फार्म भरने की तिथि बढ़ाई जा सकती है।