Breaking News
Home / BREAKING NEWS / गोल्ड कप ऑल इण्डिया हॉकी प्रतियोगिता में नॉर्दर्न रेलवे दिल्ली एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी

गोल्ड कप ऑल इण्डिया हॉकी प्रतियोगिता में नॉर्दर्न रेलवे दिल्ली एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी


गोल्ड कप ऑल इण्डिया हॉकी प्रतियोगिता में नॉर्दर्न रेलवे दिल्ली एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी रहा  

प्रमोद सिन्हा

स्थानीय नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम गोराबाजार में अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गाजीपुर गोल्ड कप ऑल इण्डियां हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है प्रतियोगिता दिनांक 17 दिसम्बर 2024 से 22 दिसम्बर 2024 तक चलेगी । आज प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच नॉर्दर्न रेलवे दिल्ली एवं बिलासपुर रेलवे के मध्य  खेला गया जिसमें नॉर्दर्न रेलवे 3 – 2 से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बना ली ।मैच के प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य अतिथि सच्चे लाल यादव यादव( ब्लॉक प्रमुख-देवकली ) ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। मैच शुरू होने के बाद तीसरे मिनट में ही विलासपुर ने तरुण यादव के गोल की बदौलत बढ़त बना ली किन्तु उसके बाद दिल्ली के विशाल ने चौथे मिनट में तथा गोपी ने आठवें मिनट में लगातार दो गोल करके जबरदस्त बढ़त बनाई पहले हॉफ तक 2- 1 से दिल्ली आगे रही तथा दूसरे हॉफ में दोनों ही टीमों ने एक एक गोल और किए। दिल्ली की तरफ से गोपी ,विशाल ,हरजोत ने 1 – 1 गोल किए विलासपुर की ओर से तरुण व इमरान ने 1-1 गोल किए। दूसरा सेमीफाइनल मैच साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर तथा एन ई आर गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर ने गोरखपुर को 4-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।रोमांचक मुकाबले में मैच में दसवें मिनट में गाज़ीपुर के त्रिलोकी ने पहला गोल कर दिया इसके बाद गोरखपुर के फैजल ने अपनी टीम की तरफ से एकमात्र गोल किया। पहले हॉफ तक गाज़ीपुर 2 – 1 से आगे रही दूसरे हाफ में गाज़ीपुर ने फिर से 2 गोल किए तथा गाज़ीपुर के खिलाड़ियों ने गोरखपुर को एक भी गोल नहीं करने दिया । गाज़ीपुर की तरफ से गोविंद ,नागेंद्र, त्रिलोकी तथा अजय ने क्रमशः 1 – 1 गोल किए ।दूसरे सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि दिनेश कुमार (अधिष्ठाता – साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर) रहे । आज के मैच में निर्णायक की भूमिका बृजेश यादव एवं रिशु सिंह ने निभाई तथा टेक्निकल टेलब पर  जमील, बृजेश कुमार व सलीम जावेद उपस्थित थे।  प्रतियोगिता के सभी मैच के लिए 60 मिनट की अवधि निर्धारित है।फाइनल मैच नॉर्दर्न रेलवे- बनाम साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर  मैच के दौरान अंबुज श्रीवास्तव राजेन्द्र यादव ,अंसार अहमद “मिश्रु “ग्यासुद्दीन आजाद, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हसरत कुरैशी ,नीरज श्रीवास्तव,संजीव अरुण कुमार एवं नीरज साहू तथा भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

22 को महिलाएं दिखाएंगी दमखम :लालसा भारद्वाज 

🔊 पोस्ट को सुनें 22 को महिलाएं दिखाएंगी दमखम :लालसा भारद्वाज  प्रमोद सिन्हा  गाज़ीपुर /आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow