Breaking News
Home / Azamgarh News / सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समेदा मे स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समेदा मे स्वास्थ्य जागरूकता अभियान


आज लाइफ लाइन इंस्टीट्यूट की तरफ से लाइफलाइन के (डीन अभय प्रताप यादव)के नेतृत्व में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समेदा मे स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें कक्षा 9 से लेकर 12 तक के बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित प्राथमिक उपचार की विधियां बताई गई इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से स्वास्थ्य की जानकारी देना तथा समाज को जागरूक करना था जिसमें हार्ट अटैक ,सांप काटने, पर जल जाने पर ,हमें किस प्रकार से प्राथमिक उपचार करना चाहिए इसको समझाया गया कभी जल जाए तो हमें उसको रगड़ना नहीं चाहिए ,ठंडे पानी से धोना नहीं चाहिए ,तथा उसका सही उपचार क्या होता है ।यह समझाया गया कोई व्यक्ति हार्ट अटैक के प्रथम स्टेज में है तो उसे कैसे बचाया जा सकता है बच्चों को यह डेमो के माध्यम से समझाया गया तथा फिर बच्चों से इसे करवाया भी गया और यह बताया गया कि ऐसा करके हम एक जान ही नहीं एक परिवार को बचा सकते हैं बच्चे भी बड़े लगन के साथ स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को देखा और जो उनके मन में सवाल थे उस पर चर्चा की बच्चों के इस लगन को देखकर लाइफलाइन इंस्टिट्यूट एजुकेशन के डीन अभय प्रताप यादव जी ने बच्चों की प्रशंसा की और बच्चों से सबको समझने की अपील की कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनंजय शर्मा जी ने सभी मेडिकल स्टाफ की प्रशंसा की और इस प्रकार का जागरूकता अभियान चलाने के लिए उनको धन्यवाद दिया।

विद्यालय की कोऑर्डिनेटर महोदया श्रीमती संगीता राय जी ने बच्चों से यह अपील किया कि आप लोग जीवन में सदैव लोगों की सहायता करेंगे ऐसा करने से हमें यश की प्राप्ति होती है

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

कमलाकांत शुक्ला आइडियल पत्रकार संगठन के केंद्रीय संयुक्त प्रभारी बने,अनमोल यादव को जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर बनाया गया

🔊 पोस्ट को सुनें कमलाकांत शुक्ला आइडियल पत्रकार संगठन के केंद्रीय संयुक्त प्रभारी बने,अनमोल यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow