बिंद्रा बाजार में पिंटू मोबाइल हब मोबाइल की दुकान का सूरन गौड़ ने फीता काटकर किया उद्घाटन
आजमगढ़। मोहम्मदपुर बिंद्रा बाजार में सूरन गौड़ रानीपुर रजमो ग्राम प्रधान मानसिंह पटेल की उपस्थिति में फीता काटकर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया मौके पर उपस्थित रानीपुर रजमो ग्राम प्रधान मानसिंह पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल लोगों की जरूर का खास साधन बन गया है इस टेक्नोलॉजी को रोजाना विस्तार हो रहा है इसकी जरूरत अभी के समय में हर व्यक्ति को है मोबाइल के बिना लोगों का कई काम अधूरा हो जाता है मोबाइल से बातचीत हो जाता है उनका लोकेशन बराबर मिल जाता है इस प्रकार के दुकान खुलने से ग्राहकों को लाभ होगा वहीं पर दुकान के मालिक पिंटू ने कहा कि इस दुकान में सभी कंपनी के मोबाइल सेट उचित मूल्य पर ग्राहकों को उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास है हमारे यहां मोबाइल की रिपेयरिंग भी किया जाता है मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान मानसिंह पत्रकार दीपक भारती पिंटू गौड़ सभी लोग उपस्थित रहे।