अतरौलिया
रिपोर्टर राजू कुमार
बता दे कि क्षेत्र के भरसानी गांव निवासी हर्षित तिवारी ने 2024 की जेआरएफ परीक्षा में इतिहास विषय में सफलता प्राप्त की है तथा देश मे छठवीं रैंक हासिल कर घर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है, उनकी इस उपलब्धि से परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अतरौलिया के भरसानी गांव निवासी इंद्रजीत तिवारी के सुपुत्र तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालगंज चंद्रजीत तिवारी के भतीजे हर्षित तिवारी ने वर्ष 2024 की जेआरएफ परीक्षा इतिहास विषय के साथ (असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए) 99.98% से उत्तीर्ण की है तथा पूरे देश मे छठवीं रैंक हासिल की है, उनकी इस उपलब्धि से परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है, और पूरे क्षेत्र से लोग उनके घर पहुंच कर उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं। हर्षित तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा असेंबली ऑफ़ गॉड चर्च स्कूल बहराइच तथा इंटरमीडिएट की शिक्षा जय बजरंग पब्लिक इंटर कॉलेज रामनगर से हुई है, वही स्नातक एविंग क्रिश्चियन कॉलेज प्रयागराज तथा परास्नातक ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज प्रयागराज से प्राप्त हुई है। हर्षित तिवारी ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा तथा अपने माता-पिता एवं गुरुजनों तथा चाचा चंद्रजीत तिवारी को दिया है। हर्षित तिवारी ने बताया कि सभी छात्रों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। मेहनत से ही सफलता मिलती है। आज परिजनों के आशीर्वाद और उनके मार्गदर्शन में ही मुझे यह सफलता मिली । मेरे परिवार में शायद इतनी बड़ी सफलता पहली बार किसी को मिली है। एक वर्ष के कड़े प्रिपरेशन के बाद मुझे यह सफलता प्राप्त हुई है। चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है कि आज मेरे परिवार में सबसे छोटा बेटा पूरे भारत में छठवीं रैंक लाकर क्षेत्र समेत पूरे जनपद का नाम रोशन कर रहा है। बहुत गर्व महसूस हो रहा है,उन्होंने कहा मेहनत करने वालों को सफलता अवश्य प्राप्त होती है। बधाई देने वालों में मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे, आनंद तिवारी, हर्षित सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।