रिपोर्टर राजू कुमार
अतरौलिया बता दे की नगर पंचायत निवासी रक्तबीर मनीष सोनी का अयोध्या धाम में केरल के पूर्व राज्यपाल के हाथों सम्मानित होकर घर पहुंचते ही टीम संकल्प के सभी सदस्यों ने जोरदार स्वागत व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नगर पंचायत स्थित बरन चौक पर सोमवार देर शाम मनीष सोनी का लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। यह सम्मान मनीष सोनी के द्वारा किये गए सराहनीय कार्य रक्तदान के लिए दिया गया। वही अतरौलिया निवासी मनीष सोनी को श्रीराम की नगरी अयोध्या मे राम कृष्ण सेवा फाउण्डेशन व मेजर ध्यानचनंद खेल उत्थान समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान समारोह मे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से संस्थाओं, रक्तवीरों व समाजसेवियों को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजक आकाश गुप्ता व चयन समिति द्वारा चयनित किया गया था। जिसमे राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान से केरल के पूर्व राज्यपाल श्री निखिल कुमार ने सम्मानित किया । मनीष सोनी ने बताया कि मानव संकल्प सेवा संस्था निफा द्वारा सम्मानित किया गया है । राष्ट्रीय रक्तदान शिविर अयोध्या धाम में आयोजित था जिसमें पूर्व राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। आजमगढ़ मानव सेवा संस्था ब्लड बैंक का अध्यक्ष व निफा का महासचिव हूं। 6 वर्षों से संस्था से जुड़ा हूं यह मेरा सम्मान नहीं बल्कि पूरे नगर वासियों का सम्मान है। टीम संकल्प द्वारा कोरोना काल में बहुत से लोगों को मदद पहुंचाया गया । आज भी टीम संकल्प मदद करता आ रहा है। मैं स्वयं 27 यूनिट रक्तदान किया हूं और सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि सभी रक्तदान करें इससे कुछ नहीं होता है। किसी भी प्रकार की बीमारी बीपी शुगर हार्ट नहीं होता है ।टीम संकल्प के नवनीत जायसवाल ने कहा कि हमारे युवा वर्ग के लोगों ने मिलकर कोविड़ काल में ही संकल्प नामक ट्रस्ट की स्थापना की। जिससे हम सभी ने कोविड़ से लेकर अब तक लोगों की मदद कर राहत पहुंचाने का कार्य किया है । किसी भी क्षेत्र में युवा समाज आगे बढ़ेगा तो हम सब उसका प्रोत्साहन करेंगे जिससे उसको प्रेरणा मिले ,समाज में जो भी मदद की जरूरत होगी टीम के सभी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे । प्रवेश कसौधन ने बताया कि टीम संकल्प का उद्देश्य ही है कि लोगों की मदद करना है जहां भी जैसी जरूरत पड़ेगी टीम संकल्प हमेशा आगे रहेगा। सभी जरूरतमंदों को टीम संकल्प अपना योगदान देगा। मौके पर नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र जायसवाल नवनीत जायसवाल अमित जायसवाल प्रवेश कसौधन रजत गुप्ता सुमित कुमार गुप्ता अरविंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।