अतरौलिया। सर्विस लेन के गड्ढे में जम्प होने के चलते बाइक से गिरी महिला , मौके पर ही हुई मौत
बता दे कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगापुर भीयूपुर निवासी रीमा राजभर पुत्री रामसबद राजभर उम्र लगभग 26 वर्ष जो शाम को अतरौलिया दवा लेने आई थी।लगभग 7:30 बजे अतरौलिया से दवा लेकर वापस घर जाते वक्त किसी अज्ञात बाइक पर बैठ कर घर जाने लगी कि तभी मनियारपुर गांव के समीप गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के द्वारा निर्मित सर्विस लेन में पुलिया के पास गड्ढा होने के कारण जम्प होने से महिला मोटरसाइकिल से गिर गई जिससे उसके सर में चोट लग गई और मौके पर उसकी मृत्यु हो गई तो वहीं अज्ञात बाइक् चालक मौके पर ही बाइक लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर अस्पताल पहुंचाई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के कुछ समय बाद मौके पर परिजन पहुंचकर शव की पहचान किये। परिजन महेश गौड़ ने बताया कि शाम को दवा लेने अतरौलिया गई थी, किसी अंजान ब्यक्ति की मोटरसाइकिल पर बैठकर वापस घर आ रही थी कि सर्विस लेन के पास पुलिया धस चुकी है जहां गड्ढे में मोटरसाइकिल जंप होने से गिर गई और इनकी मौत हो गई। इनकी शादी 2020 में पियरिया गांव निवासी सिंधु राजभर के साथ हुई है जिनका एक वर्ष का बेटा रियांश है। पति 2 वर्ष पूर्व ही इन्हें छोड़ चुका है, तब से यह घर पर ही रहती थी । हालांकि पुलिस मामले की कारवाही में जुटी है।