अतरौलिया पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त के घर धारा 84 BNSS की नोटिस चस्पा
ज्ञात हो कि उप निरीक्षक उमेश चंद्र यादव, हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव, कांस्टेबल महातम गौड़ थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा मु0अ0सं0 554/23 धारा 419 ,420,467,468,471/20B IPC कोतवाली जनपद आज़मगढ़ में फरार चल रहे अभियुक्त अमित गौड़ पुत्र सूरज निवासी पचरुखवा थाना सादात जनपद गाज़ीपुर के विरुद्ध मा0 न्यायालय सीजेएम आजमगढ़ द्वारा जारी 84 BNSS के आदेश का तामिला मकान, सार्वजनिक स्थान पर चस्पा कर किया गया तथा मुनादी भी कराई गई । अभियुक्त अमित गौड़ पुत्र सूरज 30/ 9/ 2023 से फरार चल रहा है।