आपसी विवाद में मारपीट दो लोग हुये घायल
राजू कुमार
अतरौलिया कस्बा निवासी विकास सोनी पुत्र जयप्रकाश सोनी के घर में आपसी बंटवारे को लेकर कहा सुनी के बाद विवाद हो गया था। इसी बीच परिवार के ही किसी सदस्य ने कुछ बाहरी व्यक्तियों को फोन करके बुला लिया। आए हुए व्यक्तियों द्वारा विकास के विरुद्ध बातचीत व मारपीट करने लगे इतने में आसपास के लोग भी आ गए और बाहरी व्यक्तियों का विरोध करने लगे।
वाद विवाद को लेकर हाथापाई तक होने लगी।
लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया । शाम लगभग 7:00 बजे लगभग 4 से 5 व्यक्तियों को लेकर फिर घर पर धमकने और फिर वाद विवाद शुरू कर देने में दोनों पक्षों के बीच हुई हाथापाई में विकास पुत्र जयप्रकाश तथा दूसरे पक्ष से साहिद पुत्र साधु को सर पर चोट लग गई। चोट लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए श।जिससे यह बात पूरे बाजार में धीरे-धीरे आग की तरह फैल गई और विकास पर हमला करने आए व्यक्ति को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित विकास ने बताया कि घर में आपसी विवाद था। घर के ही एक व्यक्ति ने कुछ मनबढ़ व्यक्तियों को बुला लिया था। आज शाम को जब मैं दुकान पर बैठा था तो 5 से 6 गुंडा किस्म के व्यक्ति आए और उनके द्वारा कट्टे से मेरे सिर पर वार कर दिए। जिससे मेरे सिर पर गंभीर चोट लगी है। एक व्यक्ति को हम लोगों ने पकड़ लिया बाकी और लोग फरार हो गए। अतरौलिया थाना अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।