अनोखा प्रयास पर्यावरण संरक्षण और शादी साथ साथ
शादी के निमंत्रण के साथ बांटे 230 बादाम के पौधे
बरदह आजमगढ़
ठेकमा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा अटारपुर निवासी वर पक्ष परिवार ने अपने घर मे शादी के निमंत्रण मे 250 बादाम के पौधे बाट दिए है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ सोनू यादव पुत्र रामपत यादव ग्राम सभा अटारपुर द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा प्रत्येक शादी के कार्ड के साथ एक पौधा बादाम का भेट किया जा रहा है 250 पौधे बाटे है तथा 50 कार्ड और पौधे अभी और बांटने हैं बादाम का पौधा पाकर हमारे रिश्तेदार भी प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं शादी को यादगार बनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण भी हो जा रहा है 9 जुलाई को शादी होनी है ईस समय मौसम की बारिश का आ चुका है 300 में से यदि आधे पौधे भी लग गए तो हमारा उद्देश्य सफल हो जाएगा सोनू यादव द्वारा बताया गया की शादी में एवं जन्मदिन के मौके पेड़ लगाने का (कलचर) एक प्रथा शुरू हो जाए तो हमारा वातावरण हमारे लिए सुखदाई हो जाएगा शादी में जहां लाखो रुपए का खर्च होता है वही ₹30 में एक बादाम का पौधा मिल जा रहा है जिसे लगाने में लोग अपनी रुचि भी दिख रहे हैं हमारी सनातन संस्कृति में भी शुभ अवसर पर वृक्षारोपण का विधान बताया गया है