लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही राजग के दो प्रमुख सहयोगी दलों जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और तेलुगु देसम पार्टी (तेदेपा) पर डोरे डालने की विपक्षी गठबंधन की कोशिशों के बीच दोनों दलों ने साफ किया है कि वे राजग के साथ हैं और साथ ही रहेंगे। एन चंद्रबाबू नायडू नायडू ने इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। साथ ही राजग को पूर्ण बहुमत मिलने पर बधाई भी प्रदान की है। चुनाव नतीजा आने के बाद तेज हुई राजनीतिक हलचल के बीच जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने सबसे पहले अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि पार्टी पूरी मजबूती से राजग और मोदी के साथ है। पार्टी का यह अंतिम फैसला है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार राजग सरकार का गठन होगा। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी साफ किया कि पार्टी राजग के साथ है और रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी देश का नेतृत्व करेंगे। तेदेपा ने भी स्पष्ट किया कि वह राजग का अभिन्न हिस्सा है और आगे भी रहेगी। तेदेपा नेता चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की और राजग को पूर्ण बहुमत मिलने पर बधाई दी।
Home / दिल्ली / जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और तेलुगु देसम पार्टी (तेदेपा) दोनों दलों ने साफ किया कि वे राजग के साथ
Check Also
राजकीय पॉलिटेक्निक में 15 दिवसीय स्किल अप इंप्रूविंग द नेक्स्ट जेनरेशन प्रशिक्षण का हुआ समापन
🔊 पोस्ट को सुनें रिपोर्टर राजू कुमार बता दे की अतरौलिया स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में …