लालगंज आजमगढ़, श्रीमद् भागवत कथा महापुराण व महायज्ञ का शुभारंभ देवरहा बाबा के प्रिय शिष्य ,बैकुंठ धाम अस्सी घाट वाराणसी के महंत श्री राम अखंड दास जी महाराज के नेतृत्व में ग्राम पंचायत नोनीपुर में रामरेखा यादव, राम जीत यादव, श्याम सुंदर यादव के संयोजकत्व में हुआ प्रारंभ। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर कथा प्रारंभ से पूर्व प्रातः काल नोनीपुर ग्राम पंचायत की महिलाओं,बच्चों युवा और वृद्धों ने रथ,घोड़े , बैण्ड बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली। कथावाचक वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक प्रद्युम्न रामानुजन वैष्णव दास जी महाराज हैं। महंत राम अखंड दास जी महाराज ने कहा कि भगवान राम सब में व्याप्त हैं। भगवान की आराधना करने से जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होती है।तथा उनके आदर्श मय जीवन से सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। कथा वाचक प्रद्युम्न जी महाराज ने कहा कि मनुष्य जीवन पाकर जो लोग राम की कथा नहीं सुनते, श्री राम का गुणगान नहीं करते उनका इस धरती पर जन्म लेना ही बेकार है। भागवत कथा सुनने से मन को शांति मिलती है तथा सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक ओमप्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य अजय सिंह,विवेक सिंह, सुधीर सिंह, रामरेखा यादव राम जीत यादव, श्याम सुंदर यादव, राम अवध यादव ,राधेश्याम , दिनेश सिंह, पद्मनाथ सिंह,सुनील, राम जनम, निहोरी ,सियाराम ,आनंद आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
