रन फॉर एथिकल वोटिंग के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाई
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर/ 07 मई, 2024 मतदाता जागरूकता अभियान के स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन के द्वारा सुबह 7ः30 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। अपर स्वीप नोडल जिला विद्यालय निरीक्षक कौस्तुभ सिंह एवम जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव के नेतृत्व में मैराथन दौड़ कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारियों, पुलिस, खिलाड़ी एवं छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता दौड़ की शुरुवात किया। विकास भवन से शुरू हुई रन फॉर एथिकल वोटिंग विकास भवन चौराहा, स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज, जिलाधिकारी आवास, शास्त्री नगर चौराहा, सिंचाई विभाग चौराहा, सदर ब्लॉक मुख्यालय होते हुए विकास भवन में समाप्त हुई। खिलाड़ी, बच्चो द्वारा मतदान के महत्व और मतदाता की भूमिका से संबंधित नारे लगाए जा रहे थे ।
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि आगामी चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी अहम है। इसलिए 1 जून को अवश्य मतदान करें, साथ ही कहा कि मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए लगातार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान मैराथन में शामिल सभी लोगों से दैनिक जीवन में प्रत्येक दिन मॉर्निंग वॉक करने की अपील उन्होंने की है । जिससे आप सभी लोग स्वस्थ व तंदरुस्त रहेंगे । इस जागरूकता दौड़ में एसडीएम प्रखर उत्तम ,समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पांडेय जिला प्रोबेसन अधिकारी संजय सोनी बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव स्वीप समन्यवक डॉ अमित डॉ हरिओम स्वीप आइकन अरविंद शर्मा जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।