अतरौलिया के दुर्गा मंदिर के समीप भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र के माता जी एवं भाजपा नेता रमाकांत मिश्र की पत्नी प्रथमा देवी की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर स्व प्रथमा मिश्रा के चित्र पर पुष्कर मिस्र व रमाकांत मिस्र द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण मंदिरों में खाद्यान्न तथा गरीब लोगों में खाद्यान्न का वितरण किए।।पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्च के जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने कहा माता जी का जीवन शिक्षा समाज और सेवा भाव में ही समर्पित रहा। रमाकांत मिस्र अपनी पत्नी प्रथमा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजनीति के तमाम उतार-चढ़ाव में भी हमारी पत्नी साए की तरह मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चलती थी वह मेरी ऊर्जा थी ।उन्होंने कहा कि उनके बिना अब जीवन का कोई मकसद ही समझ में नहीं आता । पुष्कर मिश्रा ने कहा कि माताजी हमेशा गांव गरीब किसान की बात करती थी एक साधारण गृहणी होने के बावजूद भी समाज के उन माइनों को भी बखूबी समझती थी पिताजी के राजनीतिक जीवन में माताजी का बहुत बड़ा सहयोग है तथा मेरा दुर्भाग्य है कि जब मेरा राजनीतिक कैरियर शुरू हुआ उसके पहले ही माता जी का साथ छूट गया इस मौके पर मुख्य रूप से सुरेश मिश्रा हरिभान पांडे अवनीश मिश्रा रमेश सिंह रामू अगम सिंह,सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
