हाई स्कूल और इंटर में अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को विकास ग्रुप आप कॉलेज के प्रबंधक द्वारा मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत
गंभीरपुर /आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के गंभीरपुर मे स्थिति क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विकास मेमोरियल इंटर कॉलेज में हाई स्कूल और इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को विकास ग्रुप आप कॉलेज के प्रबंधक मनीष राय द्वारा सोमवार को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और मुंह मीठा कराया गया। जानकारी के मुताबिक शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के गंभीरपुर में स्थित विकास मेमोरियल इंटर कॉलेज में एकता पुत्री गुरु प्रसाद 465 अंक प्राप्त कर 93%, प्रिया उपाध्याय पुत्री राकेश उपाध्याय 436 अंक प्राप्त कर 87.2%, हाई स्कूल में राधा सिंह पुत्री गोरख सिंह 568 अंक प्राप्त कर 94.67%, खुशी सरोज पुत्री नंदलाल सरोज 545 अंक प्राप्त कर 90.83%, रश्मि चौरसिया पुत्री पंचम लाल चौरसिया 539 अंक प्राप्त कर 89.83% प्राप्त की है। सोमवार को विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय प्रांगण में विकास ग्रुप आप कॉलेज के प्रबंधक मनीष राय द्वारा सभी छात्राओं का माल्यार्पण का स्वागत किया गया और मुंह मीठा कराया गया। इस मौके पर बृजभूषण राय, समाजसेवी विनीत राय, अमित राय विद्यालय के प्रधानाचार्य राम अवध यादव, विपुल राय दिवाकर यादव,चंद्रशेखर यादव, चंदन,सत्यम,अमित उपाध्याय, चंद्रशेखर, अमित,अशोक,श्रीचंद, महेश, नितेश समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।