अतरौलिया (आजमगढ़)
राजू कुमार
ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत अतरौलिया ब्लॉक के 10 ग्राम पंचायतों भगतपुर, कंतालपुर, मीरपुर, चनैता, रामपुर खास, जोगीपुर, वैशपुर, भरसानी, खानपुर रना, मुंडेरा में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिसमें नारी संघ एवं नागरिक मंच के सदस्यों द्वारा बढ़ – चढ़ के हिस्सा लिया गया । स्कूल में आ रही समस्याओं पर चर्चा किया गया एवं उसके सुधार हेतु रणनीति तैयार की गई एवं विद्यालय के विकास के कार्यों की देखरेख की एवं निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं को लेकर प्रधानाध्यापक से बातचीत की गई । संस्था सचिव राजदेव चतुर्वेदी जी द्वारा मुख्यमंत्री बाल संरक्षण आयोग के बारे में बताया गया कि इसकी अध्यक्ष सुचिता चतुर्वेदी जी है उनसे मिलकर बच्चो के बेहतर शिक्षा के लिए चर्चा किया जा सकता है, जो बच्चे पढ़ना नहीं चाहते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा कहा गया कि हम चाह रहे है कि आप अपने बच्चो को बराबर विद्यालय पर भेजिए और घर पर भी देखते रहिए कि बच्चा क्या पढ़ रहा है और कुछ समय आप अपने बच्चो के लिए निकालिए। तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी इसमें लग कर बराबर सहयोग करते रहे क्योंकि यह विद्यालय आपका उनका है। शिक्षा विकास की कुंजी हैं। शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा। हमे यह तब समझ में आएगा जब हम पढ़ेंगे और लिखेंगे। समुदाय के लोगों से विद्यालय में होने वाली समस्याओं पर चर्चा किया गया और कहा गया की अगर आपको इस विद्यालय से संबंधित कोई समस्या है तो आप अपनी बातो को जरुर कहे। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य द्वारा बताया गया की जब यहा पर महिला अध्यापक थी तो यहाँ पर बच्चो की पढ़ाई नहीं हो रही थी लेकिन जब से हमारे बीच में नए अध्यापक आए है तब से बहुत बदलाव आया है। विद्यालय के अध्यापक द्वारा बताया गया की विद्यालय प्रबंधन समिति का जो पैसा आता है वह आप लोग भी देख सकते है की इसका उपयोग कहा और किस तरह से किया जा रहा है। हमारा मकसद विद्यालय की व्यवस्था को बेहतर करना है। बच्चो की पढ़ाई के साथ यह भी देखना जरूरी है की बच्चा किस दिशा में जा रहा है चाहे वह कला के क्षेत्र में हो या शिक्षा के क्षेत्र में यह आप सब लोगों की जिम्मेदारी है।