थाना बहरियाबाद पुलिस टीम द्वारा 01 अदद तमंचा .315 बोर, व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ वारण्टी की सफल गिरफ्तारी
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 27.03.2024 को थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद व थाना बहरियाबाद पुलिस टीम द्वारा हुसैनपुर मोड थाना बहरियाबाद गाजीपुर के पास वारण्टी अभियुक्त अलामुद्वीन को एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अवैध तमंचा की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 29/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया, तथा मुकदमा उपरोक्त व पूर्व के वारण्ट मे विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त का चालान मा0न्यायालय में किया गया।