लालगंज से इंदु चौधरी को बहुजन समाज पार्टी की ओर से लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया है।
आपको बता दे इंदु चौधरी एक कैडराइज महिला व जमीन से जुड़ी हुई नेता हैं। वह निरंतर समाज को जगाने का काम करती हैं आज उनको मायावती ने उनकी मेहनत को देखकर प्रत्याशी घोषित किया है। लालगंज सेभारतीय जनता पार्टी ने नीलम सोनकर और सपा तथा कांग्रेस गठबंधन ने दरोगा प्रसाद सरोजको अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अनुमान लगाया जा रहा था कि यहां से डॉक्टर बलिराम या बसपा के कद्दावर नेता हरिश्चंद्र गौतम को टिकट मिल सकता है लेकिन अंत में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने इंदु चौधरी को टिकट देकर लालगंज से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वर्तमान सांसद संगीता आजाद और उनके पति आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू आजाद के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि इस बार डॉक्टर बलिराम या हरिश्चंद्र गौतम को टिकट प्राप्त हो सकता है किंतु अततः इंदु चौधरी को यहां से टिकट देकर बहुजन समाज पार्टीने लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है।