आज दिनांक 7 मार्च 2024 को आजमगढ़ जिला अधिकारी के आदेश के क्रम में चुनाव के दृष्टिगत चुनाव सामग्री बक्सा और झोला एफसीआई गोदाम से विकास भवन क्लब में रखा गया। निर्वाचन विभाग से पटेल सहायक विनोद सिंह के देखरेख में तैयारी किया जा रहा है जिससे कि चुनाव अप्रैल माह में होना सुनिश्चित है जिसे देखते हुए 22 विकास केखंडों मे भिजवाया जा रहा है। जगह-जगह सफाई कर्मचारी साथियों द्वारा ट्रक में लाते हुए उतारते हुए जिससे कि चुनाव संपन्न कराया जाए। आज की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव, अभय चौहान, सुनील यादव, बलवंत यादव, जागृति प्रसाद, रवि प्रकाश, मोहम्मद असलम, कमलेश कुमार, अशफाक, अनिल मौर्य, महादेव यादव, जितेंद्र, रमेश, सत्येंद्र, राधे श्याम मौर्या, राम समूझ आदि बेलइसा एफसीआई गोदाम विकास भवन जनपद आजमगढ़ में मौजूद रहे।
