अतरौलिया ।अतरौलिया थाना क्षेत्र में अधजली लाश मिलने से सनसनी। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुटी, समाचार लिखे जाने तक नही हो सकी पहचान। अतरौलिया थाना क्षेत्र की मदियापार गांव की सिवान में एक ट्यूबवेल के समीप रखें सरपट के झुंड में लगभग 25 वर्षी युवक का अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।शव देखने पर हत्या प्रतीत हो रहा है सूचना पाकर स्थानिय पुलिस व क्षेत्राधिकार किरण पाल सिंह मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई ।बता दे की मदीयापार गांव के वीरेंद्र पांडे के ट्यूबवेल पे उनकी लड़की की शादी में मांडव छाने हेतु सरपत रखा गया था इस सरपट के झुंड में किसी ने 25 वर्षी युवक की हत्या कर शव को छुपा दिया था शाम को गांव की कुछ महिलाएं शौच लिए गांव के सिवान में गई तो सरपट के झुंड से उसका पांव दिख रहा था उत्सुकता बस महिलाएं सरपट के करीब आकर देखी तो मरे हुए व्यक्ति की शव पड़ी थी महिलाएं भाग कर अपने घर जाकर घटना को बताएं सूचना मिलते ही वीरेंद्र पांडे सहित तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना अतरौलिया थाना अध्यक्ष सविंद्र राय को दी, थाना अध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए शव को देखने पर प्रथम दृष्टि आई यही प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कर इसे जलाने का प्रयास किया गया शव का आधा चेहरा दोनों हाथ तथा पेट का कुछ हिस्सा जला हुआ मालूम पड़ रहा है, शल को सरपट में छुपाने की पूरी कोशिश की गई थी, सूचना पाकर मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, शैलेश सिंह उर्फ पिंकू, स्थानीय प्रधान लोग पहुंच गए, समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकीं ।
Report Raju Kumar