डुहुरु गांव में फंदे से लटकता युवक का शव मिलने से सनसनी मच गयी घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कारवाई में जुट गई। डुहुरु गांव निवासी सुरजीत राजभर पुत्र दूधनाथ अपने बंद कमरे में गमछा के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया। मार्चरी हाउस पहुंचे मृतक के भाई आलोक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भाई परेशान था लेेकिन कारण नही पता चल सका। जब लोग बाहर भोजन कर रहे थे तभी कही से घूम कर आया और सिधे अपने कमरे में चला गया और बाहर नही निकला कुछ देर बाद उसकी भाभी मनीषा और बड़े भाई किसी कार्य वश कमरे में जा रहे थे लेकिन दरवाजा नही खुला लेकिन किसी तरह से दरवाजा खुला तो देखा कि फंदे से लटक रहा है। जिसके बाद डायल 112 पुलिस काे सूचना दिया जिसकी मदद से शव को निचे उतारा तब तक दम तोड़ चुका था। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Check Also
वाराणसी विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर व्यवसाय विकास करेगा इंडिया पोस्ट: कर्नल विनोद
🔊 पोस्ट को सुनें वाराणसी विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर व्यवसाय विकास करेगा इंडिया पोस्ट: …