लालगंज तथा क्षेत्र के देवगांव, बसही अकबालपुर, सलहरा, बनारपुर, कटौली तथा बैरीडीह आदि गांव में जुमा की नमाज़ सकुशल संपन्न हो गई। जून महीने के अंतिम शुक्रवार को आज लोगों ने काफी इत्मीनान के साथ जुमा की नमाज अदा की और नमाज़ अदा करके लोग अपने अपने घर चले गए। विगत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कुछ स्थानों पर हुए बवाल के उपरांत क्षेत्र में पुलिस लगातार शांति कमेटी की मीटिंग आयोजित करके यह प्रयास कर रही थी कि क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए और लोगों ने प्रशासन की पहल का स्वागत करते हुए शांतिपूर्वक जुमा की नमाज अदा की और पूरी तरह शांति बनाए रखी। हालांकि कुछ स्थानों पर मस्जिदों के बाहर एक दो पुलिसकर्मी तैनात भी देखे गए।
