अब्दुल हक एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की पहल, एक सप्ताह तक चलेगा अभियान
आजमगढ़। मोहल्ला जालंधरी स्थित दफ्तरी मस्जिद के पीछे अब्दुल हक एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी की ओर से रविवार को अवकाफ रजिस्ट्रेशन उम्मीद पोर्टल कैंप का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कब्रिस्तान गाजी दलेल खां के अध्यक्ष एवं गुरुटोला अनंतपुरा वार्ड के सभासद तथा जिला योजना समिति के सदस्य मोहम्मद अफजल ने बताया कि अल्पसंख्यक वक्फ बोर्ड लखनऊ में दर्ज संपत्तियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अब उम्मीद पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह कैंप एक सप्ताह तक चलेगा। जिनकी वक्फ संपत्तियोंमस्जिद, मदरसा या कब्रिस्तान का अभी तक ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हुआ है, वे अपने आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ कैंप में आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
सोसाइटी के सचिव अबुसार अहमद इदरीसी ने बताया कि वक्फ बोर्ड में सभी धार्मिक स्थलों का पंजीकरण कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इससे रिकार्ड ऑनलाइन सुरक्षित रहेगा और भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
इस अवसर पर एहतेशाम अहमद, मोहम्मद अफजल इदरीसी, अल्तमश अहमद, इंजमामुल हक, अकील अहमद इदरीसी, शकील अहमद इदरीसी, मुनौवर अफजल अहमद, अमीक अख्तर, मुबास्सिर, शाहबाज, अशफाक इदरीसी, कौसर पठान, शाहिद, फहद, मोहम्मद अनवर सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Public News Center Online News Portal