पुलिस ने बरामद किए 177 खोए मोबाइल, अब तक 6 करोड़ से अधिक के 2445 फोन लौटाए मालिकों को
सीआईईआर पोर्टल के जरिए चला रहा अभियान बना मिसाल, एसएसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में लगातार सफलता
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे खोए हुए मोबाइल बरामदगी अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने विभिन्न थानों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर कुल 177 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 44 लाख रुपये) बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए।
शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ में इन सभी मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को सौंपा गया। यह बरामदगी सीआईईआर (CEIR) पोर्टल के माध्यम से की गई, जिस पर नागरिक अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हैं।
एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जनपद में फरवरी 2024 से मोबाइल बरामदगी अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। अब तक पुलिस द्वारा कुल 2445 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 6 करोड़ 11 लाख रुपये) बरामद कर उनके स्वामियों को वापस किए जा चुके हैं। इनमें से वर्ष 2025 में अब तक 1194 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि फरवरी 2024 से सितंबर 2025 तक पुलिस ने 2268 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 5 करोड़ 67 लाख रुपये) बरामद किए थे, जबकि अक्टूबर 2025 में ही 177 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 44 लाख रुपये) सीआईईआर पोर्टल की मदद से ट्रेस कर लौटाए गए।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि नागरिकों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस मिल सकें और साइबर अपराधों पर भी अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मोबाइल फोन खो जाने पर तुरंत सीआईईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि बरामदगी प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके।
Public News Center Online News Portal