ओम प्रकाश राजभर की तबीयत बिगड़ी, माइनर ब्रेन स्ट्रोक की आशंका






लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें चक्कर आने लगे और बोलने व चलने में दिक्कत होने लगी। हालत गंभीर देख उन्हें आजमगढ़ से लखनऊ लाया गया। डिप्टी सीएम खुद राजभर को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से इलाज की व्यवस्था कराई। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल शिफ्ट करने की सलाह दी, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि यह माइनर ब्रेन स्ट्रोक का मामला हो सकता है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पार्टी के कई नेता और समर्थक उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे।
Public News Center Online News Portal