नवरात्र पर विशेष स्वच्छता अभियान : ग्राम पंचायत एकरामपुर में मां दुर्गा स्थल पर सफाई
आजमगढ़, 22 सितंबर 2025 (सोमवार)।
नवरात्र के शुभ अवसर पर जिला अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में स्थित सभी देवी-देवताओं के स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत एकरामपुर स्थित बाबा के कुटिया पर मां दुर्गा के स्थान के आसपास ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नाली की सफाई, कचरा हटाने, झाड़ू लगाने के साथ-साथ कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया गया। यह अभियान ग्राम प्रधान जी की देखरेख में संचालित हुआ। स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य नवरात्रि पर्व पर स्वच्छ और स्वास्थ्यकर वातावरण बनाना है, ताकि वर्तमान समय में फैली विभिन्न बीमारियों के प्रकोप से लोगों को राहत मिल सके। मौके पर ग्रामीणों को भी जागरूक किया गया कि वे अपने घर-आसपास साफ-सफाई रखें और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। आज की सफाई में गुलाब चौरसिया, अभय चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।