Breaking News
Home / BREAKING NEWS / जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज माध्यमिक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज माध्यमिक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण


गाजीपुर 04 मार्च, 2024 जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण मे लुटावन इण्टर कालेज सकरा जैतपुरा गाजीपुर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर औचक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा परीक्षा केन्द्रों पर डबल लॉक में रखे प्रश्नपत्रों के पैकेटों की टेम्परिंग का परीक्षण किया। जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्षों में जाकर गहनता से निरीक्षण किया एवं एक एक कक्ष में उपस्थित छात्र/छात्राओं का आधार से प्रवेश पत्र का मिलान भी किया। उन्होनंे नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिया, वही अपने-अपने क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेटो को भी परीक्षा के दौरान निरन्तर भ्रमणशील रहकर  शान्ति पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। हाईस्कूल की प्रथम पाली अंगेजी पेपर के दौरान उपस्थित 69700 छात्र/छात्राओ में 8906 छात्र अनुपस्थित पाये गये एवं इण्टरमीडिएट की प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान 295 छात्र/छात्राओं में से 10 अनुपस्थित पाये गये। इसीक्रम में इण्टरमीडिएट की द्वितीय फिजिक्स परीक्षा में 8791 छात्र/छात्राओं में 6895 छात्र अनुपस्थित पाये गये।

इसीक्रम में किसान इण्टर कालेज जवाहर नगर विद्यालय गाजीपुर में केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा परीक्षा केे दौरान आधार कार्ड से मिलान करने पर  02 छात्र द्वारा आधार कार्ड से प्रवेश पत्र से अलग पाया गया। छात्र दुसरे के स्थान पर हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में पड़कें गये जिसक्रम में छात्र को तत्काल बड़ेसर थाना में तहरीर देकर कार्यवाही करने को कहा।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी रहा

🔊 पोस्ट को सुनें अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow