पुलिस अधीक्षक ने सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी भी मौजूद रहे। जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से सुना। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण निष्पक्षता, गुणवत्ता और तय समय-सीमा में किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास को और मजबूत करना है। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।