नवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कस्बे में पुलिस का फ्लैग मार्च, पंडाल समितियों को दिए कड़े निर्देश
मेहनगर। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन सोमवार की शाम कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पांडे और मेहनगर थाना प्रभारी संजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारियों ने करीब एक दर्जन से अधिक पंडालों पर पहुंचकर वहां की तैयारियों का जायजा लिया और आयोजक समितियों के अध्यक्षों व सदस्यों से मुलाकात की।
पुलिस अधिकारियों ने दुर्गा पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर पंडाल में सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। इसके तहत पंडाल में पर्याप्त मात्रा में बालू रखना, पानी की व्यवस्था करना, आग बुझाने के लिए फायर सिलेंडर लगाना तथा पूरे क्षेत्र की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाना जरूरी होगा। अधिकारियों ने कहा कि लापरवाही मिलने पर संबंधित समिति की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। किसी भी पंडाल के आसपास यदि शराबी या अराजक तत्व दिखाई देते हैं तो समिति सदस्य तत्काल पुलिस को सूचना दें। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचेगी और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जाम की स्थिति से बचने के लिए पंडालों के पास यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
क्षेत्राधिकारी भूपेश पांडे ने बताया कि नवरात्रि और दशहरा पर्व को देखते हुए कस्बे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है और रात्रि गश्त भी बढ़ाई गई है। उन्होंने पंडाल आयोजकों से अपील की कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
भ्रमण के दौरान पुलिस दल ने कस्बे की गलियों और मुख्य चौक-चौराहों से होकर मार्च किया। इस दौरान स्थानीय लोग भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त नजर आए। कई जगह श्रद्धालुओं ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत कर सहयोग का भरोसा दिलाया।
नवरात्रि पर्व के दौरान पूरे कस्बे में धार्मिक माहौल के साथ-साथ सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस का यह कदम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के साथ-साथ अराजक तत्वों के लिए सख्त संदेश साबित हो रहा है।