सराय जगन्नाथ में नाली जाम, गंदगी से बढ़ा संक्रमण का खतरा




रानीकीसराय (आजमगढ़)। ग्रामसभा के सराय जगन्नाथ गांव में सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान नाली बाधित हो जाने से ग्रामीण परेशान हैं। गांव के नापदान व घरेलू उपयोग का पानी अब सड़क पर ही भरने लगा है। पानी सार्वजनिक रोड पर फैल जाने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले नाली का पानी पास की गड़ही में चला जाता था, लेकिन चौड़ीकरण के बाद नाली बंद हो जाने से पानी का निकास रुक गया। इससे गांववासियों के साथ ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है। कीचड़ और गंदगी से होकर बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है।
गांववासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नाली निर्माण कराकर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं।
Public News Center Online News Portal