Breaking News
Home / Azamgarh News / Azamgarh District में 7 लाख 90 हजार डुप्लीकेट वोटर, सत्यापन के बाद हटाए जाएंगे नाम

Azamgarh District में 7 लाख 90 हजार डुप्लीकेट वोटर, सत्यापन के बाद हटाए जाएंगे नाम


Azamgarh District में 7 लाख 90 हजार डुप्लीकेट वोटर, सत्यापन के बाद हटाए जाएंगे नाम

सबसे अधिक 50718 डुप्लीकेट मतदाता ठेकमा विकास खंड में मिले

आजमगढ़। जनपद के 22 विकास खंडों में 790775 संभावित डुप्लीकेट मतदाता हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भेजी गई सूची में इन नामों का खुलासा हुआ है। डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची सत्यापन कराने के लिए बीएलओ को सौंप दी गई है।बीएलओ घर-घर जाकर सूची का सत्यापन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनमें कई नाम शहर और गांव दोनों जगह की सूची में शामिल हैं। सत्यापन के बाद सही तस्वीर सामने आएगी।

 

अलग-अलग विकास खंड में डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची जारी कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर नगर पालिका के कई मतदाता हैं प्रधान और जिला पंचायत सदस्य ग्रामीण इलाकों की बड़ी आबादी शहर में निवास कर रही है।वे नगर पालिका व नगर पंचायत में वोटर भी बन गए हैं। साथ ही उनका नाम गांव की वोटर लिस्ट में भी बरकरार है। पंचायत चुनाव आते ही वह गांव की राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। कई प्रधान व जिला पंचायत सदस्य ऐसे हैं, जो शहर के मतदाता होने के बाद भी गांव की राजनीति कर रहे हैं। इन मतदाताओं की सूची सत्यापन कराने के लिए बीएलओ को भेज दी गई है। अंकुर श्रीवास्तव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची सभी बीएलओ को उपलब्ध करा दी गई है। बीएलओ इसका सत्यापन कर रहे हैं। सत्यापन पूर्ण होने पर ही डुप्लीकेट मतदाताओं की वास्तविक स्थिति सामने आएगी।

ब्लॉक वार डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या : रानी की सराय 32189, तहबरपुर 34990, मिर्जापुर 31415, मुहम्मदपुर 31211, पल्हनी 48998, लालगंज 46566, ठेकमा 50718, तरवां 48637, मेंहनगर 41212, जहानागंज 30858, सठियांव 34933, बिलरियागंज 29540, अजमतगढ़ 39336, महराजगंज 37318, हरैया 39196, फूलपुर 36681, पवई 41227, मार्टीनगंज 21169, कोयलसा 31168, अतरौलिया 20524, अहरौला 39459, पल्हना 23430 है।

निर्वाचन आयोग द्वारा विकास खंडों में मिले डप्लीकेट मतदाताओं की सूची का अवलोकन करें तो सबसे अधिक 50718 डुप्लीकेट मतदाता ठेकमा विकास खंड मिले हैं। वहीं सबसे कम 21169 डुप्लीकेट मतदाता मार्टीनगंज विकास खंड में मिले हैं।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान, लोगों को किया गया जागरूक

🔊 पोस्ट को सुनें स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान, लोगों को किया गया जागरूक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow