सावन के आखिरी सोमवार पर शिवालयो पर भक्तों की उमड़ी भीड़, हर हर महादेव के लगे जयकारे
विकासखंड मोहम्मदपुर के ग्राम सभा गंभीरपुर बाजार मे स्थित शिव मंदिर पर सावन माह के चौथे सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए कतार में लाकर पूजा अर्चना करना शुरू कर दिए थे और भक्तों द्वारा हर हर महादेव के जयकारे लगाए जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ब्लॉक मोहम्मदपुर के गंभीरपुर बाजार मे तिराहे पर शिव मंदिर में शंकर जी को व पातालपुरी मंदिर पर सावन के चौथे सोमवार को श्रद्धालु सुबह बेलपत्र, मदार का पत्ता, मदार का फल, धतूर भांग आदि चढ़ते हुए नजर आए। उसी क्रम में गंभीरपुर बाजार से सटे कोनौली मे स्थित बाबा विश्वनाथ दास मंदिर पर स्थित, महिलाएं दर्शन पूजन अर्चन करती हुई नजर आई। पंडित राजमड़ी मिश्रा ने बताया कि शिव जी की महिमा बड़ी अपरंपार है मान्यता है कि सावन सोमवार का व्रत करने से सभी पाप व दुख नष्ट हो जाते हैं और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है इस दिन भक्तजन विशेषरूप से रुद्राभिषेक, दूध, बेलपत्र, जल, शिव चालीसा, महामृत्युंजय जाप आदि करते हैं।
रिपोर्ट, पद्माकर मिश्रा