नवागत खंड विकास अधिकारी विकास शुक्ला पीडीएस विकासखंड पल्हनी का कारभार ग्रहण कर लिए। तत्पश्चात उनके द्वारा बताया गया कि कार्य के प्रति निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करते रहेंगे। आप लोगों का सहयोग इसी तरह बना रहे। सहायक विकास पंचायत अधिकारी उमाकांत पाठक द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत व अभिनंदन करते हुए आज दिनांक 12 फरवरी 2024 को दिन सोमवार को जनपद के ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सीपी यादव विकासखंड पल्हनी पहुंचकर खंड विकास अधिकारी को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किए। अपने साथियों के साथ विकासखंड पल्हनी के ब्लॉक के कर्मचारियों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जहां भी आवश्यकता होगी वहां हम लोग उपस्थित रहेंगे। आज के स्वागत समारोह में सहायक विकास पंचायत अधिकारी उमाकांत पाठक ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की तरफ से जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव, सेक्टर प्रभारी राज बहादुर चौधरी, अनिल कुमार, बृजेश यादव, चंदन, हीरालाल, बरकतुल्लाह, सुरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।
