एसआईटी जांच में रुके हुए निर्माण कार्य जल्द होंगे शुरू
गाजीपुर,9 फरवरी 24
बसपा सरकार में निर्माण कार्यों में हुए अनियमितता के बाद एसआईटी की जांच शुरू हो गई थी। इसके बाद जनपद में बहुत सारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आवास और चिकित्सालय के निर्माण कार्य अधूरे में छूट गए थे। जिसके चलते चिकित्सा के कार्य बाधित होने के साथ ही साथ स्वास्थ्य कर्मी अपने ड्यूटी स्थल पर नहीं रह पाते थे। लेकिन अब एक बार फिर से शासन के द्वारा इस तरह के निर्माण कार्यों को शुरू करने का कार्य आरंभ किया जा चुका है। जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देश दीपक पाल ने बताया कि गाजीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर और देवकली में अस्पताल और बिरनो कासिमाबाद में आवास का निर्माण पिछले कई सालों से अधूरे पड़े हुए थे। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डढ़वल, डेढ़गावा ,बरतर, देवचंदपुर, लहुरापुर और उतराव में निर्माण कार्य अधूरे रुके हुए थे। जिसके चलते चिकित्सीय कार्य काफी दिनों से बाधित चल रही थी। लेकिन अब शासन के द्वारा हरी झंडी मिल जाने के बाद इन निर्माण के कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। और पूर्व में जो निर्मादाई संस्था कार्य कर रही थी। उन्हीं के द्वारा अब आगे के बचे हुए काम को पूर्ण किया जाएगा।