महराजगंज सीएचसी पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आगामी 30 सितंबर को स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
आजमगढ़ जनपद के सरकारी तहसील अंतर्गत महराजगंज सीएचसी पर आगामी 30 सितंबर दिन मंगलवार को शासन के निर्देशन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा । जिसमें जिले स्तर के बड़े विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे । इस संबंध में सोमवार दोपहर लगभग 1:00 बजे महराजगंज सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर योगेश गौतम ने बताया कि भारत सरकार ने महिलाओं के स्वास्थ्य को मजबूत करने और परिवारों को सशक्त बनाने के लिए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की है । यह पहल महिलाओं की रोकथाम-आधारित स्वास्थ्य देखभाल और पोषण पर विशेष जोर देती है । महिलाओं के कल्याण को राष्ट्रीय विकास से सीधे जोड़ती है । स्वास्थ्य शिविर में जो चिकित्सा सेवाएं जिले स्तर पर मिलती है वह सीएचसी पर उपलब्ध होंगी क्षेत्र के लोगों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इसका लाभ उठाएं ।