केरमा ग्राम पंचायत में सोशल ऑडिट टीम के तत्वाधान में बैठक का किया गया आयोजन, शासन की योजनाओं के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
आजमगढ़ जनपद के सदर तहसील अंतर्गत सठियांव विकासखंड क्षेत्र के केरमा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को सोशल ऑडिट टीम के तत्वाधान में बैठक का किया गया आयोजन । जिसमें शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । वहीं मनरेगा मजदूर, आवास के लाभार्थियों, शौचालय लाभार्थियों सहित अन्य लोगों से जानकारी ली गई । बैठक के दौरान ग्राम पंचायत में किए गए विकास कार्यों को लेकर सोशल ऑडिट की टीम ने स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त किया । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार रॉय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सोशल ऑडिट की टीम के तत्वाधान में बैठक का आयोजन किया जाता है । जिसमें ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों का अवलोकन तथा आकलन होता है । इस मौके पर सचिव मनीष कुमार सिंह रेनू अस्थाना राजकुमार इंद्रदेव मौर्य किसमती अजीत कुमार गौंड आदि लोग मौजूद रहे।