मानस प्रवक्ता पंडित गोविंद शास्त्री का निधन, ब्राह्मण समाज में शोक
आजमगढ़। मानस प्रवक्ता एवं ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष पंडित गोविंद शास्त्री के निधन से पूरे ब्राह्मण समाज में शोक की लहर दौड़ गई। परिषद के अध्यक्ष बृजेश नंदन पांडेय ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। परिजन उन्हें इलाज के लिए जनपद के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उनका असामयिक निधन हो गया। परिषद अध्यक्ष बृजेश नंदन पांडेय ने कहा कि दुख की इस घड़ी में परिषद मृतक के परिवार के साथ खड़ा है। वहीं महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी, संगठन मंत्री विश्वदेव उपाध्याय, सतीश कुमार मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा, रामकवल चतुर्वेदी, आनंद उपाध्याय, गिरीश चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार पांडेय, गोविंद दूबे, गंगाशंकर मिश्र, उपेंद्र दत्त शुक्ला, निशीथ रंजन तिवारी, राजन पांडेय और अवधेश उपाध्याय सहित अनेक पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।