Breaking News
Home / BREAKING NEWS / ग्राम पंचायत बैरी बुजुर्ग में सफाई व्यवस्था चरमराई, ड्यूटी से नदारद सफाई कर्मी के खिलाफ IGRS पर शिकायत

ग्राम पंचायत बैरी बुजुर्ग में सफाई व्यवस्था चरमराई, ड्यूटी से नदारद सफाई कर्मी के खिलाफ IGRS पर शिकायत


ग्राम पंचायत बैरी बुजुर्ग में सफाई व्यवस्था चरमराई, ड्यूटी से नदारद सफाई कर्मी के खिलाफ IGRS पर शिकायत

स्थान: बैरी बुजुर्ग, तहसील आलापुर, जिला अम्बेडकर नगर

रिपोर्ट: संवाददाता पंकज कुमार

ग्राम पंचायत बैरी बुजुर्ग में सफाई कर्मी की मनमानी और ड्यूटी से लगातार गैरहाजिरी के कारण गांव की स्वच्छता व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने शिकायत की है कि सफाई कर्मी नियमित ड्यूटी पर उपस्थित नहीं रहते, जिससे सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, नालियों और गलियों में गंदगी का अंबार लग गया है। शिकायतकर्ता एस.के. निवासी तिलक टांडा ने बताया कि संबंधित कर्मी को कई बार अन्य बाजारों और निजी कार्यों में व्यस्त देखा गया है। जब सफाई को लेकर सवाल किया गया, तो कर्मी ने कथित रूप से अभद्र और दबंग भाषा का प्रयोग करते हुए जवाब दिया कि “ऊपर तक कमीशन जाता है, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” इस लापरवाही से नाराज होकर लगभग आठ ग्रामीणों ने IGRS पोर्टल के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को औपचारिक शिकायत पत्र भेजा है। शिकायत में चार प्रमुख मांगें की गई हैं:

 

1. प्रतिदिन सुबह-शाम सफाई कर्मी से जियो-टैग फोटो मंगवाकर हाजिरी की पुष्टि की जाए।

2. उच्च स्तरीय जांच समिति बनाकर मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

3. दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

4. गांव में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

शिकायतकर्ताओं का मानना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो गांव में गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। यह मामला न केवल बैरी बुजुर्ग के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र की सफाई प्रणाली पर सवाल उठाता है। प्रशासन से अब उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द से जल्द इस शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान ले और गांव में स्वच्छता बहाली की दिशा में ठोस कदम उठाए।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

काली प‌ट्टी बांधकर मौन धरना एवं बाँह पर काली प‌ट्टी बांधकर ड्यूटी तथा आमसभा व ज्ञापन

🔊 पोस्ट को सुनें उ०प्र० जल निगम संघर्ष समिति, लखनऊ के आहवाहन पर आज दिनांक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow