स्वच्छ भारत मिशन के तहत विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत
आज दिनांक 1 जुलाई 2025 (मंगलवार) को आज़मगढ़ जनपद के जिला अधिकारी के आदेश एवं शासन की मंशा के अनुरूप 1 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया।
इसी क्रम में विकासखंड पल्हनी के ग्राम पंचायत हुसैनगंज में ग्राम प्रधान जी के नेतृत्व एवं निगरानी में सफाई कर्मचारियों द्वारा व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। हुसैनगंज चौराहे से छतवारा मार्ग तक नाले की सफाई, दोनों पटरियों से कूड़ा हटाने, झाड़ू लगाने एवं संक्रमण रोकथाम हेतु दवा के छिड़काव का कार्य किया गया।
जनपद के सभी विकासखंडों की ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्वच्छता कार्यों में लगे हुए हैं, जिससे संचारी रोगों पर नियंत्रण पाया जा सके और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे इस अभियान में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से:
- जिला अध्यक्ष सी.पी. यादव
- वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया
- सेक्टर प्रभारी राज बहादुर चौधरी एवं ओंकार नाथ
- जिला महामंत्री अरविंद कुमार
- श्री राम, अखिलेश, राजेश, हवलदार, दिलदार, महताब
- महिला प्रतिनिधि अनीता, सीमा, सरिता, मीना आदि उपस्थित रहे।
स्थान: ग्राम पंचायत हुसैनगंज, छतवारा मार्ग, विकासखंड पल्हनी, जनपद आज़मगढ़
रिपोर्ट: शैलेन्द्र शर्मा