“एक वृक्ष मां के नाम” अभियान के तहत गंभीरपुर में हुआ वृक्षारोपण
गंभीरपुर (आजमगढ़)। “एक वृक्ष मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक मुहम्मदपुर की ग्राम पंचायत गंभीरपुर में मंगलवार को वृक्षारोपण किया गया। यह अभियान ग्राम प्रधान संतोष कुमार व प्रधान प्रतिनिधि मान सिंह पटेल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। वृक्षारोपण का कार्य डिप्टी रेंजर गुलाबचंद द्वारा संपन्न कराया गया। जानकारी के अनुसार, 1 जुलाई से 7 जुलाई तक प्रदेश भर में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गंभीरपुर-मार्टिनगंज मार्ग पर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर के पास फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। इस मार्ग पर 6 किलोमीटर क्षेत्र में कुल 8000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
डिप्टी रेंजर गुलाबचंद ने बताया कि यह अभियान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।इस अवसर पर ग्राम प्रधान संतोष कुमार, प्रधान प्रतिनिधि मान सिंह पटेल, रेंजर गुलाब कुमार चौहान, रविकांत सिंह, वन दरोगा मुन्ना सिंह, रामप्रवेश यादव, नोमान, दीपक भारती, गोलू कन्नौजिया सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।