आजमगढ़ में आज नवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। मोहल्ले के निवासी राघव सिंघल ने बताया कि यह भंडारा हर नवरात्रि में आयोजित किया जाता है और माता कोट मरी माता का आशीर्वाद इसे सफल बनाने में मदद करता है। इस भंडारे में मोहल्ले के प्रमुख व्यक्ति जैसे प्रदीप अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, सोनू चौरसिया और सनी वर्मा भी उपस्थित रहे। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक भावना को प्रोत्साहित किया, बल्कि मोहल्ले के लोगों को एकजुट भी किया।श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को बेहद सकारात्मक बताया और कहा कि इससे समाज में एकता और सद्भावना का माहौल बनता है।
