असवनिया में धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व, महिलाओं की संख्या में हुई वृद्धि


तहसील क्षेत्र के असवनिया ग्राम में इस वर्ष छठ पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार छठ मैया की पूजा करने वाली महिलाओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के पास शिव मंदिर के सामने स्थित दुबे का पोखरा में छठ पूजा की भव्य व्यवस्था की गई थी। असवनिया विकास परिषद द्वारा पोखरे की साफ-सफाई, सजावट, तथा पूजा में भाग लेने वाली महिलाओं और उनके परिजनों के लिए नाश्ता व भोजन की व्यवस्था की गई। अस्वनिया निवासी आवेश सिंह ने बताया कि हर वर्ष इसी तरह की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही। इस अवसर पर व्यवस्था और प्रबंधन में सक्रिय रूप से भाग लेने वालों में राजेंद्र प्रसाद सिंह, अध्यप्रसाद दुबे, शिव शंकर सिंह, रणधीर सिंह, अनिल सिंह, मास्टर अमल दा र सिंह, रमेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, पप्पू, शैलेश सिंह, जगदंबा दुबे, डब्लू सिंह, मनोज सिंह, रोहित दीक्षित, अमित दुबे सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
Public News Center Online News Portal