
सेंट जेवियर्स हाईस्कूल लालगंज के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में किया प्रतिभा का प्रदर्शन
लालगंज, आजमगढ़: नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल लालगंज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम लालगंज सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी रहे ।मुख्य अतिथि ने फीता काटकर व माता सरस्वती और सीवी रमन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रबंधक सुशांत चन्द्रा पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 7 की छात्रा श्रेयांशी और उनके समूह द्वारा श्री राम मंदिर,कक्षा 11वाणिज्य विभाग के छात्रों द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र,कक्षा 8 के स्वर्णिम राय और उनके समूह के द्वारा विक्रम लैंडर का चंद्रमा की सतह को स्पर्श,कक्षा 3 की छात्रा आरोही आर्य द्वारा मानव पाचन तंत्र,कक्षा 8 की छात्रा श्रेया और उनकी टीम द्वारा मानव आंखों की संरचना,कक्षा 9 के छात्रों द्वारा हाइड्रोलिक एलिवेटर,कक्षा 6 की छात्रा अक्षिता शंकर और उनके समूह द्वारा भारतीय राज्य और उनकी राजधानियां, कक्षा तीन के छात्र अनुभव सिंह द्वारा ब्लोअर,कक्षा 6 के छात्रों द्वारा रक्त समूह की जांच सहित आदि मॉडल प्रस्तुत किए गए ।अन्य परियोजना कार्य में स्मार्ट सिटी,एटीएम मशीन, हमारा सौर परिवार, ह्यूमन डायलिसिस, लेजर अलार्मिंग सिस्टम जैसे मॉडल का प्रदर्शन किया गया ।मुख्य अतिथि एसडीएम सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी ने अपने संबोधन में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें विज्ञान में रुचि तथा शोध को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। प्रबंधक सुशांत चन्द्रा ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दिया और उनके कार्यों की प्रशंसा की।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वीणा सिंह समन्वयक श्री अखिलेश पाठक वरिष्ठ अध्यापक श्री राजेश दीक्षित जगन गल्ले नीलम राय प्रतिमा घलेऊ संदीप विश्वकर्मा सुधीर सिंह राजेंद्र सिंह रंजीत रायआदि लोग उपस्थित रहे ।
Report, satyendra singh
Public News Center Online News Portal